एसपी सलविन्दर सिंह को अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा

गुरदासपुर, 21 फरवरी - (सुखवीर सिंह सैनी) - जबरन दुष्कर्म के मामले में नामजद एसपी सलविन्दर सिंह को आज माननीय अदालत द्वारा 10 साल की सजा सुनाने के साथ-साथ 50 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। बता दें कि एक महिला ने 2016 में एसपी सलविन्दर सिंह पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे जिस पर कार्यवाही करते हुए माननीय और सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत द्वारा आरोप दायर करते बीती 15 फरवरी को एसपी सलविन्दर सिंह को केंद्रीय जेल गुरदासपुर भेज दिया था। आज एसपी सलविन्दर सिंह को माननीय अदालत द्वारा सजा सुनाई गई है और इसी मामले संबंधी रिश्वत लेने के आरोपों के अंतर्गत पांच साल की और  सजा भी सुनाई गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले समय के दौरान पठानकोट एयरफोर्स पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान भी एसपी सलविन्दर सिंह सुर्खियों में रहे हैं।