18 वर्षीय सम्राट ग्रेवाल बना आस्ट्रेलिया की लोकसभा का उम्मीदवार

भादसों, 21 फरवरी (प्रदीप दंदराला) : पटियाला ज़िले के ब्लॉक भादसों में पड़ते गांव नानोकी जिसको भारत सरकार की तरफ  से ’दा बिगैस्ट लिटेल विलेज आफ  इंडिया’ अवार्ड के साथ सम्मानित किया जा चुका है। इस गांव के ग्रेवाल परिवार के नौजवान सम्राट ग्रेवाल को वहां से प्रमुख राजनैतिक पार्टी क्रिश्चियन डैमोक्रेटिक पार्टी ने टिकट देकर एम पी के लिए मार्च 2019 में होने वाली लोग सभा चुनाव उम्मीदवार ऐलान दिया है। सम्राट ग्रेवाल को सिडनी के पश्चिमी हिस्से में 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माउंट र्ड्यूट हलके से चुनावी तैयारियां आरम्भ करने के लिए कहा। यह क्षेत्र लोकल सरकार के व्यापारिक इलाके ब्लैक टाऊन में पडता है और सिडनी के ग्रेटर वेस्टर्न रीजन का हिस्सा है। आस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहला मौका है जब वहां से राजनैतिक पार्टी ने किसी भारतीय मूल्य के सिफ 18 वर्षीय नौजवान को पार्लियामेंट के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार ऐलाना हो क्योंकि इस उम्र में हर नौजवान अपनी शिक्षा और भविष्य की योजनाएं बना रहा होता है। इस चुनाव को सम्राट ग्रेवाल चाहे बेहद भावुक और उत्साहित है परन्तु उस की तरफ  से माने गए ऊंचे लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आस्ट्रेलिया में रह रहे पंजाबी और भारतीय मूल के भाईचारे के वोटरों के प्यार और भरोसेके अलावा निरंतर और सक्रिय सहयोग के साथ ही संभव है। पत्रकारों के रूबरू होते हुए ग्रेवाल परिवार की तरफ  से गांव नानोकी में अबजिन्दर सिंह योगी ने कहा कि टिकट मिलने की खुशी में समूह ग्रेवाल परिवार की तरफ  से गैरी फार्म हाऊस नानोकी में 23 और 24 फरवरी को दो दिवसीय धार्मिक समागम शाम 5 बजे से करवाया जा रहा है।