जस्ता-निकिल-पीतल उछले

नई दिल्ली, 21 फरवरी (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में जस्ता तेज हाने एवं बड़ी कम्पनियों द्वारा भाव बढ़ा दिये जाने से स्थानीय बाजार में दो रुपए उछलकर 240 रुपए प्रति किलो का व्यापार हो गया। नीचे में 235 रुपए का पिछले दिनों व्यापार हो गया था। उसके बाद से आयातक माल मंगवाना कम कर दिये। दूसरी ओर बड़ी कम्पनियों में माल की कमी बन जाने से तेज बोलने लगे हैं, जिससे दो रुपए किलो की और तेजी आ गयी। निकिल भी एलएमई के तेज समाचार से 5 रुपए और बढ़कर यहां रसियन प्लेट 973/983 रुपए पर जा पहुंची। ़गौरतलब है कि दो दिनों के अंतराल  इसमें 18 रुपए किलो की उल्लेखनीय तेजी आ चुकी है। पीतल भी जामनगर मंडी तेज होने से दो रुपए और बढ़कर पुर्जा 333 एवं हनी 340 रुपए प्रति किलो हो गये। अन्य अलौह धातुओं में मिला-जुला रुख रहा।