खिलाड़ियों को बोर्ड की परीक्षा में मिलेंगे 15 से 25 अंक

वरसोला, 21 फरवरी (वरिन्द्र सहोता): 64वीं अंतर ज़िला स्कूल खेलें, नैशनल स्कूल खेलें और अंतर्राष्ट्रीय स्कूल खेलों में जिन खिलाड़ियों ने उपलब्धियां और स्थान प्राप्त किए हैं, उनको पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अधिक खेल अंतर देने का फैसला किया गया है। इससे संबंधित खिलाड़ियों के अंदर खुशी की लहर पाई जा रही है। इसके तहत जिन खिलाड़ियों ने अंतर ज़िला स्कूल खेलों में स्थान प्राप्त किए हैं, उनको 15 अंक और जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेलों में स्थान प्राप्त किए हैं, उनको 25 अंक अधिक दिए जाएंगे। इस संबंध में डायरैक्टर शिक्षा विभाग (सै.शि.) पंजाब के कार्यालय से जारी किए गए एक लिखित पत्र के अनुसार समूह ज़िलों के ज़िला शिक्षा अफसरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने ज़िले के अंतर्गत आते स्कूलों के ऐसे खिलाड़ियों के संबंध में सभी जानकारी मुख्य कार्यालय को भेजने के संबंध में समूह स्कूल प्रमुखों को हिदायतें जारी करें।