करतारपुर गलियारे के निर्माण पर नहीं पड़ा असर

अमृतसर, 21 फरवरी (सुरिन्द्र कोछड़) : आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारतीय कश्मीर के पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. जवानों पर किए गए फिदायीन हमले के बाद भारत में बनी रोष की लहर के चलते चाहे भारत-पाकिस्तान में इंटेग्रेटिड चैक पोस्ट अटारी-वाघा द्वारा होते आयात-निर्यात बिल्कुल ठप्प हो चुके हैं, दोनों देशों में चलने वाली बसें तथा समझौता एक्सप्रैस गाड़ी पर भी इस हमले के बाद पैदा हुई कड़वाहट का असर देखा जा सकता है, परन्तु उक्त सब के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके शुरू किए जाने वाले श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है तथा गलियारे का निर्माण निर्विघ्न जारी है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही बरसात के कारण निर्माण की रफ्तार में कमी ज़रूर आई है, परन्तु दरिया रावी के लिए पुल बनाने तथा सड़क के लिए दरिया से अगले रास्ते को रास्ता साफ करने का काम पूरी तेज़ी से जारी है। यहां ही बस नहीं पाकिस्तान के सिख भाईचारे ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि श्री करतारपुर साहिब गलियारे का निर्माण गुरु नानक देव जी के ज्योति जोत दिवस से पहले पूर्ण किया जाए, ताकि भारतीय सिख संगत उक्त दिवस के मौके गलियारे की मार्फत गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर सके।यह भी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा भारतीय सिख संगत को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर के लिए रास्ता मुहैया करवाने के लिए शुरू किए गए उक्त निर्माण का 45 प्रतिशत तक काम पूर्ण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि निर्माण की जिम्मेवारी फ्रंटियर वर्क्स एसोसिएशन (एफ. डब्ल्यू. ओ.) के साथ-साथ एम.के.बी. को भी सौंपी गई है। जिनके द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा तक सड़क, इमीग्रेशन टर्मिनल तथा गुरुद्वारा साहिब की एक्सटेंशन का निर्माण काफी ज्यादा पूरा कर लिया गया है। यह भी पता लगा है कि गुरुद्वारा साहिब से दरिया रावी तक आती 1.10 किलोमीटर लम्बी सड़क तथा रास्ते में आती वेईं नदी पर पुल बनाने का निर्माण लगभग पूर्ण कर लिया गया है तथा अब 0.77 किलोमीटर लम्बे दरिया रावी पर पुल बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। यह भी दावा किया जा रहा है कि रास्ते के निर्माण के लिए संघीय सरकार की हिदायतों अनुसार 1076 एकड़ भूमि हासिल करने के लिए पश्चिमी पंजाब की सरकार द्वारा जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।