पाक का पानी रोकने पर बोले नितिन गडकरी

नई दिल्ली, 22 फरवरी - पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। यही वजह है कि लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि पड़ोसी देश से किसी भी तरह का व्यापार बंद किया जाए। इस कारण भारत से पाकिस्तान को निर्यात होने वाला बहुत सा सामान सीमा से लौटाया जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान को जाने वाला नदियों का पानी भी रोकने की मांग उठ रही है। जिसपर आज केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गडकरी ने कहा कि निर्णय केवल मेरे विभाग का नहीं है। सरकार और पीएम के लेवल पर निर्णय होगा पर मैंने अपने विभाग से कहा कि पाकिस्तान में जो इनके अधिकार का भी पानी जा रहा था वो कहां कहां रोक सकते हैं उसका तकनीकी डिजायन बना के तैयारी करो।'