भारतीय फिल्मों पर रोक के लिए लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर

अमृतसर, 22 फरवरी (सुरिंदर कोछड़): लाहौर हाईकोर्ट ने पुलवामा हमले के मद्देनज़र बालीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों व गायकों पर पाबंदी लगाने के साथ-साथ भारतीय फिल्मों के पाक में प्रदर्शन व बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार एक पाक नागरिक शेख मुहम्मद लतीफ ने अपने वकील के ज़रिये लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि संघीय सरकार द्वारा घोषित की गई आयात नीति आर्डर-2016 ने सभी भारतीय फिल्मों व अन्य सामग्री का आयात करने पर पाबंदी लगाई थी। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि हालांकि 31 जनवरी 2017 को सूचना के अधिकार के तहत एक अधिसूचना के ज़रिये तत्कालीन प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि पाक में भारतीय फिल्मों सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन पाकिस्तानी फिल्म व सिनेमा उद्योग के पुनर्सृजित के तहत जारी रहेगा। लतीफ ने दावा किया कि उक्त अधिसूचना गैर-कानूनी थी क्योंकि इसे संघीय कैबिनेट ने मंजूरी नहीं दी थी। याचिकाकर्ता ने ध्यान दिलाया कि पुलवामा में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद आल इंडिया सिने वर्कज़र् ने आधिकारिक तौर पर भारतीय फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों व गायकों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है, जिस कारण पाक सरकार को भी तुरंत पाक टैलीविज़न चैनलों पर भारतीय नाटकों व फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगानी चाहिए।