शिक्षा सुधार टीमें या अधिकारी नहीं करेंगे निरीक्षण : शिक्षा सचिव

एस.ए.एस. नगर, 22 फ रवरी (ललिता जामवाल) : शिक्षा मंत्री ओ. पी. सोनी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग द्वारा 110 ऐसे स्कूलों की सूची जारी की गई है, जिन स्कूलों में स्कूल प्रभारी स्कूलों का प्रबंध बेहतरीन ढंग से चला रहे हैं। इस सम्बन्धित सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रभारी अपने स्कूलों को शिक्षा विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी हो रही हिदायतें और दिशा निर्देशों की इन-बिन पालन करते हुए बहुत बढ़िया ढंग के साथ चला रहे हैं। स्कूलों के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों के प्रभारियों से सुझाव प्राप्त हुए कि वह अपने स्कूलों में ओर भी अच्छे नतीजों और सह-अकादमिक क्रियाओं में बढ़िया कारगुजारी दिखाना चाहते हैं। इस पर शिक्षा विभाग ने सुझाव पर अमल करते हुए 110 स्कूलों की सूची जारी की है इन स्कूलों में कोई भी शिक्षा सुधार टीम नहीं जाएगी और कोई भी अधिकारी औचक निरीक्षण दौरा नहीं करेगा। इन स्कूलों में निर्धारित शड्यूल अनुसार जाने उपरांत भी स्कूल की बैस्ट प्रैकटिसज और स्कूल में कौन सी बातें प्रभावशाली हैं यह नोट की जा सकेंगी। उन्होंने कहा एक निर्धारित शड्यूल अनुसार दूसरे स्कूलों के अध्यापक और स्कूल प्रमुख्य भी इन स्कूलों की अच्छी प्रैक्टिस बारे जा कर जानकारी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग के अन्य स्कूल भी इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो वह मुख्य कार्यालय में अपनी प्रति आवेदन भेज सकते हैं। इन 110 स्कूलों में कपूरथला के 3, फरीदकोट और मानसा के 4-4, श्री मुक्तसर साहिब, पठानकोट, अमृतसर, मोहाली, होशियारपुर, फतेहगढ साहिब, पटियाला, रूपनगर, फिरोज़पुर, तरनतारन, मोगा, फाजिल्का, बरनाला, गुरदासपुर और लुधियाना के 5-5 और जालंधर, सभस नगर, संगरूर और बठिंडा के 6-6 स्कूल शामिल किए गए हैं।