अकाली दल व बादल परिवार डरने वाला नहीं : हरसिमरत

मानसा, 22 फरवरी (बलविंदर सिंह धालीवाल) :  केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हलका बदलने की चल रही चर्चाओं पर तब विराम चिन्ह लगा दिया जब यहां यह उन्होंने सपष्ट कर दिया कि वह लोक सभा हलका बठिंडा से ही चुनाव लड़ेंगे। माता सुंदरी यूनवर्सिटी गल्ज़र् कालेज में एक समागम में भाग लेने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हरसिमरत ने चाहे यह बात कबूल की कि फैसला पार्टी की कोर कमेटी ने करना है परन्तु साथ ही कहा कि वह अपना हलका नहीं बदल रहे। कांग्रेस हाईकमान द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू या उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को चुनाव लड़ाने की संभावनाओं बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह सिद्धू परिवार को भी जी आयां कहते हैं। उन्होंने दावा किया वह तीसरी बार बठिंडा हलके से शानदार जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जितने कार्य बठिंडा व मानसा ज़िलों के उनके कार्यकाल दौरान हुए हैं, उतने देश की आज़ादी के बाद कभी नहीं हुए। बीबी बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार व कांग्रेस हाईकमान बादल परिवार को एक साज़िश अधीन निशाना बनाने लगी है, तो अकाली दल व बादल परिवार डरने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि इसी कारण गत दिन पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने डीजीपी पंजाब को गिरफ्तारी के लिए पेशकश की थी।