श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका की ज़मीन पर रचा इतिहास

पोर्ट एलिजाबेथ, 23 फरवरी (वार्ता) : ओशादा फर्नांडो (नाबाद 75) और कुशल मेंडिस (नाबाद 84) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 163 रन की अविजित साझेदारी के बदौलत श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट तीसरे ही दिन शनिवार को आठ विकेट से जीतकर दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर नया इतिहास रच दिया। श्रीलंका ने इस तरह दो टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीत ली और वह दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई। इससे पहले तक आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत पाए थे। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 197 रन का लक्ष्य मिला और उसने 45.4 ओवर में दो विकेट पर 197 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की और हाल के अपने खराब प्रदर्शन को मीलों पीछे छोड़ दिया। कुशल मेंडिस को मैन ऑफ द मैच और कुशल परेरा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका की टीम 154 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में मात्र 128 रन पर घुटने टेक दिए थे। सुरंगा लकमल ने 39 रन पर चार विकेट और धनंजय डिसिल्वा ने 36 रन पर तीन विकेट लिए। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन सुबह दो विकेट पर 60 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और बिना किसी और नुकसान के मैच को समाप्त कर दिया। फर्नांडो ने 106 गेंदों पर नाबाद 75 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए जबकि मेंडिस ने 110 गेंदों पर नाबाद 84 रन में 13 चौके लगाए।संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका- 222 और 128 श्रीलंका- 154 और दो विकेट पर 197