घाटी में 35ए पर आज अलगाववादियों का बंद  

श्रीनगर, 24 फरवरी - जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी घटना के बाद से घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं आज अलगाववादी संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। दूसरी तरफ अनुच्छेद 35ए पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। जिसकी वजह से घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। सरकार ने सुनवाई से पहले अलगाववादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। जिसके विरोध में बंद बुलाया गया है। बता दें इससे पहले बीते दिन अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार किया गया था।