सरहदी क्षेत्र फाजिल्का में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी

फाजिल्का, 24 फरवरी - (प्रदीप कुमार) - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पंजाब में चल रहे हाई अलर्ट को लेकर आज सरहदी क्षेत्र फाजिल्का में पुलिस ने बस स्टैंड और होटलों की जांच की। इस मौके पर फाजिल्का के डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि पंजाब में हाई अलर्ट के चलते फाजिल्का की सुरक्षा को यकीनी बनाने को लेकर यह तलाशी अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल और धर्मशाला में तलाशी अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने भारत पाकिस्तान सरहद के साथ अपनी दूसरी सुरक्षा लाइन बनाई है जहां पुलिस दिन-रात पहरा देकर लोगों की सुरक्षा को यकीनी बना रही है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है।