सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मुंबई, 24 फरवरी - बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।  मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में स्थानीय इवेंट मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाया है कि सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 37 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान लिया था,  लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया और भुगतान किए गए पैसे भी वापस नहीं लौट आए। एसएसपी के आदेश पर देर रात कटघर थाना क्षेत्र में 37 लाख रुपयों की धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कुल पांच आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।