इटली में तेज़ तूफान ने ली 4 की जान, जनजीवन प्रभावित

मिलान (इटली), 24 फरवरी (इन्द्रजीत सिंह लुगाणा) : इटली के मध्य और दक्षिण में ठंड, बर्फ और तेज़ हवाओं ने ऐसा कहर मचाया कि लोगों का जनजीवन बड़े स्तर पर प्रभावित कर दिया। इस तेज़ तूफान के कारण इटली के विभिन्न इलाकों में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वाले चारों लोग इटालियन थे। मरने वाले लोगों की मौत का कारण तेज़ तूफान ही है। वर्णनीय है कि पहले भी इटली में वर्ष 2018 के अगस्त-सितम्बर दौरान ऐसे ही तेज़ तूफान ने इटली भर में लगभग 30 लोगों की जान ले ली थी। उस समय सड़कों पर खड़े भारी चील के वृक्ष लोगों के लिए यमदूत बन गए थे। यह वृक्ष लोगों की कारों के ऊपर इतनी ज़ोर से गिरे कि कार में सवार लोग मौत के मुंह में चले गए। अब इटली का प्रशासन सड़कों पर खड़े इन वृक्षों को छंटनी कर रहे हैं।