हरे पट्टे में गिरावट-सुतली मजबूत

नई दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी) ग्राहकी कमजोर होने के कारण गत सप्ताह के दौरान बारदाना बाजार में हरे पट्टे के भाव 100 रुपए प्रति 100 बोरी घट गये। जबकि बिकवाली कमजोर होने से सुतली में मजबूती का रुख रहा। ऊंचे भाव पर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब तथा लोकल की मांग कमजोर होने से हरे पट्टे के भाव 100 रुपए घटकर 6000 रुपए प्रति 100 बोरी रह गये। जबकि बिकवाली कमजोर होने तथा सुतली 3 प्लाइ ×14 व 28 पाउंड के भाव 6000/6100 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से डबलवार्प कैनवास 34 ईंच के भाव 50 रुपए बढ़कर 3350 रुपए प्रति 91.4 मीटर हो गया।