शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव रहने की सम्भावना

नई दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी): भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है, क्योंकि सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख घरेलू आर्थिक आंकड़ों और अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिलने वाले संकेतों का बाजार पर असर रहेगा। इसके अलावा, महीने के आखिरी सप्ताह में परवरी सीरीज के फ्यूचर व ऑप्शंस अनुबंधों की एक्सपायरी होने के बाद कारोबारी मार्च सीरीज में अपना पोजीशन बनाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल से भी घरेलू शेयर बाजार को दिशा मिलेगी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के रुझानों से भी बाजार की चाल तय होगी। सरकार की ओर से चैथी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी आंकड़े इस महीने के आखिर में जारी किए जा सकते हैं। मालूम हो कि तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान जारी किया गया।