ग्वार में मजबूती का रुख-चूरी तेज़

नई दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी): गम मिलों की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार की कीमतों में स्थिरता रही। सप्लाई कमजोर होने से ग्वार चूरी में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। गम मिलों की मांग निकलने तथा घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव 4250/4300 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। ग्वार में मजबूती का रुख होने तथा गम पाउडर निर्माताओं की मांग से ग्वार गम के भाव 100 रुपए बढ़कर 8400/8500 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। पशु आहार वालों की मांग निकलने से ग्वार चूरी भी 50 रुपए बढ़कर 2200/2250 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। अहमदाबाद मंडी में भी बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव 4150/4200 रुपए पर टिके रहे। गत वर्ष इन दिनों जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 4400/4450 रुपए तथा ग्वार गम के भाव 9400/9500 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। हालांकि सटोरिया बिकवाली बढ़ने से एनसीडीएक्स में ग्वार मार्च डिलीवरी 4256 से घटकर 4216 रुपए तथा ग्वार गम के भाव 8428 से घटकर 8371 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का रुख होने तथा निर्यात मांग निकलने की संभावना को देखते हुए आगामी सप्ताह में ग्वार गम कीमतों में गिरावट की उम्मीद नहीं है बाजार मजबूत रह सकता है।