पांच दिन में रॉबर्ट वाड्रा को दस्तावेजों की हार्ड कॉपी दे ईडी - कोर्ट

नई दिल्ली, 25 फरवरी - पटियाला हाउस कोर्ट में आज रॉबर्ट वाड्रा के मनी लॉड्रिंग मामले से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी पाने को लेकर सुनवाई हुई। वाड्रा के वकील टीएस तुलसी ने कहा, अभी तक हमें ईडी से एक भी दस्तावेज नहीं मिला है। उनके वकील पिछले साल रेड के दौरान वाड्रा के ऑफिस से जब्त किए दस्तावेजों के बारे में कोर्ट को बताया। साथ ही कहा कि अगर ये दस्तावेज की कॉपी हमें मिलती है तो पूछताछ के दौरान हम उनसे संबंधित सवालों के जवाब दे सकते हैं। जब तक दस्तावेज नहीं मिल जाते, तब तक ईडी की पूछताछ गैरकानूनी है। इस पर कोर्ट ने ईडी को पांच दिन के अंदर सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी देने के आदेश दिए।