शिमला-कालका ट्रैक पर दौड़ी भाप इंजन ट्रेन

शिमला, 25 फ रवरी (अ.स.) :  विश्व धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेल ट्रैक पर सोमवार को अंग्रेजों के जमाने का 113 साल पुराने भाप इंजन की छुक-छुक की आवाज सुनाई दी। दो बोगियों को इंजन के साथ जोड़ा गया था और 30 ब्रिटिश नागरिकों ने इनमें सफ र करने का आनंद लिया। सोमवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर भाप इंजन को शिमला रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई गई। ब्रिटिश नागरिकों ने इस सफ र की यादों को जिंदा रखने के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की। वहीं शिमला से कैथलीघाट स्टेशन तक जगह-जगह भाप इंजन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। शिमला से केथलीघाट स्टेशन की दूरी 22 किलोमीटर है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे बुकिंग पर ही भाप इंजन को ट्रैक पर उतारता है। दो बोगियों में आने-जाने के लिए एक दिन का किराया करीब डेढ़ लाख रुपये रहता है। शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि ब्रिटिश पर्यटकों की मांग पर भाप इंजन वाले ट्रेन को आज ट्रैक पर उतारा गया और इसमें 30 पर्यटकों ने सफ र किया।