कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के विरोध में - अध्यापकों ने बी.पी.ई.ओ. को कार्यालय में किया बंद


कपूरथला, 26 फरवरी (अमरजीत कोमल): अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा अपनी मांगो को लेकर पढ़ो पंजाब व पढ़ाओ पंजाब के बायकाट के चलते जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लाक शिक्षा अधिकारियों की ओर से स्कूलों में जाकर जब्री टैस्टिंग करने व टैस्टिंग न करवाने वाले अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस व चार्जशीट जारी करने के विरोध में रोष स्वरुप आए अध्यापकों ने बी.पी.ओ. कपूरथला-1 का घेराव कर नारेबाजी की। अध्यापक संघर्ष कमेटी के नेताओं अश्वनी टिब्बा, सुखदयाल सिंह झंड, रशपाल सिंह वड़ैच, रवि वाही, रजेश मैंगी, सरताज बसंह, अरुणदीप सिंह सैदपुर की अध्यक्षता में अध्यापक नेताओं ने पहले बी.पी.ई.ओ. से बातचीत कर पढ़ो पंजाब का बायकाट करने वाले अध्यापकों को जारी किए कारण बताओ नोटिस वापिस लेने के लिए कहा, परंतु बी.पी.ई.ओ. द्वारा कोई ठोस प्रोत्साहन न देने पर रोष स्वरुप अध्यापकों ने 4 बजे उनके कार्यालय के बाहर गेट को ताला लगा उनको कार्यालय में बंद कर दिया और साढ़े 5 बजे तक अध्यापक बी.पी.ई.ओ. कार्यालय समक्ष डटे रहे। बी.पी.ई.ओ. कार्यालय के घेराव का जब जिले के उच्चाधिकारियों को पता चला तो एस.डी.एम. वरिंदरपाल सिंह बाजवा, डी.एस.पी. सब-डिविजन सर्बजीत सिंह व तहसीलदार मनबीर सिंह ढिल्लों मौके पर पहुंचे। उन्हाेंने अध्यापक संघर्ष कमेटी के नेताओं की ओर से घेराव के कारण बारे जानकारी प्राप्त करने उपरांत उन्होंने बी.पी.ई.ओ. कपूरथला से अध्यापक संघर्ष कमेटी के  नेताओं की बैठक करवाई। जिसमें एस.डी.एम. ने बी.पी.ई.ओ. की ओर से संघर्ष कमेटी के नेताओं को आश्वासन दिलाया कि 20 अध्यापकों को बी.पी.ई.ओ. की ओर से जारी किए गए नोटिस रद्द किए जाएंगे। इस दौरान बैठक मौके बी.पी.ई.ओ. ने लिखित आश्वासन दिलाया कि पढ़ो पंजाब की टैस्टिंग के बायकाट संबंधी जो कारण बताओ नोटिस उन्होंने अध्यापकों को जारी किए थे, वह हाल की घड़ी रद्द किए जाते हैं। जिस पर अध्यापक शांत हो गए और उन्हाेंने बी.पी.ई.ओ. कार्यालय का घेराव समाप्त कर दिया। इस अवसर पर एस.डी.एम. ने अध्यापक संघर्ष कमेटी के नेताओं को ये भी विश्वास दिलाया कि वे इस संबंधी जिलाधीश से बातचीत कर उनकी मांगो से अवगत करवाएंगे। धरने की समाप्ति उपरांत अध्यापक संघर्ष कमेटी के नेताओं ने बताया कि 27 फरवरी को संघर्ष कमेटी नेताओं का एक शिष्ट मंडल जिलाधीश इंजी: डी.पी.एस. खरबंदा को मिलेगा। इस अवसर पर हरभजन सिंह, गुरमुख बाबा, भजन सिंह मान, पंकज बाबू, बलविंदर भंडाल, जैमल सिंह, कुशल कुमार, सुरिंदर औजला, जीवनजोत सिंह मल्ली, तजिंदर सिंह, हरदेव सिंह खानोवाल, तरमिंदर मल्ली, गुरदीप धम्म, हरजिंदर सिंह, मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह, हरीश कुमार, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, रमेश भेटां, रजेश शर्मा, गुरदीप सिंह, पंकज मरवाहा, सुखपाल सिंह, कमलदीप, पंकज धीर, गुरमीत खालसा, जब्रजंग सिंह आदि अध्यापक उपस्थित थे।