सुरक्षा बलों ने किसानों को कंटीली तार के पार जाने से रोका

बच्चीविंड, 27 फरवरी (बलदेव सिंह कम्बो) : पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद हिन्द-पाकिस्तान संबंधों में पैदा हुए तनाव के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोग आम दिनों की तरह व्यस्त नज़र आए। इस मध्य ही कंटीली तार से पार कृषि करने वाले किसानों को सुरक्षा बलों ने तार के उस पार जाने से मना कर दिया, जिस कारण किसान मायूस नज़र आए। गांव कक्कड़ के किसान सुखदेव सिंह ने बताया कि सीमा सुरक्षा बलों ने कल भी गेट नहीं खोले तथा आज भी तार से पार भेजने से इंकार कर दिया, जिस कारण फसलों के नुक्सान से इंकार नहीं किया जा सकता। सीमावर्ती गांव राणियां के पूर्व सरपंच केहर सिंह बुट्टर ने बताया कि फिलहाल तो लोग शांति के साथ अपनी दिनचर्या के कार्यों में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि गांव में प्रशासन द्वारा किसी तरह के आदेश जारी नहीं किए गए। समूचे सीमावर्ती क्षेत्र में सेना की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई परन्तु फिर भी लोग सामान्य की तरह अपने-अपने कामों में व्यस्त दिखाई दिए।