AIRPORT पर असर

राजासांसी, 27 फरवरी (अ.स.) : पाकिस्तान द्वारा हवाई हमला करने की कोशिश में अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी की सुरक्षा के मद्देनज़र हवाई अड्डे को सील कर दिया गया तथा हवाई क्षेत्र पर पाबंदी लगाकर यहां रवाना होने वाली सभी उड़ानों को रद्द करते हुए यात्रियों को वापिस भेज दिया गया तथा करीब 6 घंटे बाद पुन: उड़ानें शुरू की गईं, जिस कारण यात्रियों को भारी परेशान होना पड़ा तथा मजबूरी में घरों को वापिस लौटना पड़ा। पाकिस्तान के लड़ाकू जहाज़ों द्वारा उल्लंघन करते भारत में जम्मू-कश्मीर के पुंछ तथा नौशहरा सैक्टर में हवाई हमला करने की की गई नाकाम कोशिश तथा एक जहाज़ के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों को बंद करने के साथ अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी को तुरन्त सील करने के आदेश मिलते ही इस हवाई अड्डे पर हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा फोर्स सी.आई.एस.एफ. के कमांडैंट परमवीर यादव के नेतृत्व में समूह सुरक्षा बलों द्वारा हवाई अड्डे के अंदर एयरपोर्ट अथारिटी, इमीग्रेशन, कस्टम तथा विभिन्न हवाई कंपनियों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अतिरिक्त बोर्डिंग कार्ड प्राप्त किए समूह यात्रियों को टर्मिनल (यात्री) हाल से बाहर भेजकर यात्री हाल को खाली करवाकर सुरक्षा के पक्ष से अपने हाथों में ले लिया।