आदिवासियों को जंगलों से हटाने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई 

नई दिल्ली, 28 फरवरी - सुप्रीम कोर्ट करीब 11.8 लाख आदिवासियों और पारंपरिक वनवासियों की संभावित बेदखली पर रोक की मांग वाली केंद्र की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी के अपने फैसले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) कानून 2006 के तहत इन आदिवासियों एवं वनवासियों के वनक्षेत्र पर उनके अधिकार के दावे को खारिज कर दिया था।