भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर जापान ने जताई चिंता

नई दिल्ली, 28 फरवरी - पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव को लेकर अमेरिका, इंग्लैंड समेत कई देश चिंता जाहिर कर चुके हैं। वहीं भारत के बेहद खास मित्र राष्ट्र जापान ने भी इस तनाव पर चिंता जताई है।  जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा है कि वह कश्मीर के बिगड़ते हालात को लेकर चिंतित हैं और जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारत के सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।
साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और स्थिति को बातचीत के माध्यम से स्थिर करने का आग्रह किया।