शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे दिन गिरावट : सेंसेक्स 37.99 अंक टूटा

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा):बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को मामूली 37.99 अंक की गिरावट  के साथ बंद हुआ। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच फरवरी डेरिवेटिव्स अनुबंध के समाप्त होने से पहले निवेशकों के सौदों का निपटान करने के बीच यह गिरावट दर्ज की गयी। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। विशेषज्ञों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट से बाजार धारण को बल मिला। पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा सटोरियों के सौदा पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और एक समय 36,085.85 अंक तक चला गया। हालांकि, बाद में कमजोर घरेलू और वैश्विक संकेतों के साथ बिकवाली गतिविधियां देखी गयी। इससे सूचकांक 35,829.15 अंक तक नीचे चला गया। अंत में यह 37.99 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,867.44 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 308 अंक टूट चुका है। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 15.70 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,792.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,865.70 से 10,784.85 अंक के दायरे में रहा।  जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड में सौदा अनुबंध समाप्त होने के बाद बाजार एक दायरे में रहा। वहीं मझोली एवं लघु कंपनियों के शेयर सूचकांक का प्रदर्शन बेहतर रहा क्योंकि निवेशकों का मानना है कि सीमा पर तनाव लंबे समय तक नहीं रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा अब आर्थिक आंकड़ों पर जोर होगा और चुनाव से पहले बाजार में तेजी की संभावना है क्योंकि एफआईआई प्रवाह बढ़ रहा है तथा रुपया सुदृढ़ हो रहा है। सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस को सर्वाधिक 3.38 प्रतिशत नीचे आया जबकि मारुति सुजुकी 1.77 प्रतिशत टूटा।