टिन-एल्यू. एवं पीतल में नरमी : जस्ता-निकिल तेज़

नई दिल्ली, 28 फरवरी (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज के मंदे समाचार से यहां टिन इंगट में चौतरफा बिकवाली का रुख बना रहा। एलएमई में आज 21780 डॉलर प्रति टन नीचे भाव रह गये तथा इस पर भी कोई लिवाली ज्यादा नहीं रही जिससे भारतीय आयातक यहां 5 रुपए और घटाकर इंडोनेशिया के माल 1815 रुपए प्रति किलो पर बेच दिये। एल्यूमीनियम भी बढ़े भाव पर मुनाफावसूली बिकवाली आने से एक रुपया घटकर सीजी इंगट 153 रुपए रह गया। रॉड में भी एक रुपया घटाकर बेचू आ गये। पीतल के विभिन्न स्क्रैप में भी पूना व हैदराबाद लाइन का माल गुजरात की बजाय यहां पहुंचने से एक रुपया नरम होकर पुर्जा 333 एवं हनी 340 रुपए प्रति किलो रह गये। गनमैटल में भी एक रुपये का मंदा आ गया। वहीं एलएमई के तेज समाचार आने से जस्ता एक रुपया बढ़कर पटड़ा 241 रुपए हो गया। निकिल भी 18 रुपए उछलकर रसियन प्लेट 995/1005 रुपए हो गयी।