पांच सदस्यीय तांबा चोर गिरोह को किया काबू 

फतेहगढ़ साहिब/ सरहिन्द, 28 फरवरी (भूषण सूद/ जतिन्द्र सिंह राठौर) : फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने पांच मैम्बरी तांबा चोरी करने वाले गिरोह को काबू करके उन के पास से 25 लाख रुपए की कीमत का 10 क्विंटल चोरी किया तांबा बरामद किया है और चोरी की वारदात मौके इस्तेमाल किए जाने वाले तेजधार हथियार भी बरामद करने का दावा किया है। इस बात का प्रगटावा जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कौंडल ने आज जहां पुलिस लाइन महादियां में बुलाई प्रैस कान्फ्रेंस दौरान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम तहत 204 नाजायज शराब की बोतलें और 2496 नशीली गोलियां भी बरामद की गई हैं। श्रीमती कौंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप निवासी गली नंबर 4, राम नगर मंडी गोबिंदगढ़, गोबिंद बहादुर उर्फ लक्की निवासी बुढी जिला तोलिया नेपाल और हाल में निवासी प्रभात पुरी अस्पताल पक्का शांत नगर मंडी गोबिंदगढ़, सूर्य कुमार उर्फ सूरज हाल में निवासी आरेवाला नजदीक प्रभातपुरी अस्पताल अमलोह रोड़ पक्का शांती नंबर मंडी गोबिंदगढ़, राज कुमार उर्फ राजू हाल में निवासी मोहल्ला दसमेश कालोनी, ऐरी मिल रोड मंडी गोबिंदगढ़ और सूरज खत्री हाल में निवासी प्रभातपुरी अस्पताल, पक्का शांती नगर मंडी गोबिंदगढ़, जोकि कथित हथियारों समेत गांव लाडपुर में बैठे वारदात को अंजाम और डाका मारने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह को काबू करने के लिए विभिन्न पुलिस पार्टियों को गठन किया और मौके पर ही पांचों कथित आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों के पास से पूछताछ जारी है।  इस दौरान पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई मुहिम तहत डीएसपी (जांच) जसविन्द्र सिंह टिवाणा की निगरानी में 4 कथित आरोपियों को गिरफ्तार करके उन को पास से 2496 नशीली गोलियां और विभिन्न किस्म की शराब की 204 बोतलें भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि सीआईए सरहिन्द के द्वारा पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान दया सिंह उर्फ गुड्डू निवासी ब्राह्मण माजरा को काबू करके उस के पास से 2496 नशीली गोलियां समेत पुलिस ने नाके दौरान जतिन्द्र सिंह उर्फ काला निवासी सलाणा जीवन सिंह वाला को उस के पास 120 शराब की नाजायज बोतलें भी बरामद की हैं। इस से अलावा थाना पुलिस पार्टी के द्वारा नाकाबंदी दौरान इन्द्रपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 17, बाड़ा सरहिन्द को काबू करके उस के पास से नाजायज शराब की 24 बोतल बरामद की हैं। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि थाना अमलोह की पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी दौरान कर्मजीत सिंह निवासी अलादादपुर को काबू करके 60 नाजायज शराब की बोतलें बरामद की हैं।