दिल्ली के वायु प्रदूषण हेतु ज़िम्मेदार है पराली का जलना : अध्ययन 

लंदन, 1 मार्च (भाषा) : नई दिल्ली में सर्दी के मौसम में होने वाले भीषण प्रदूषण के लिए उस दौरान जलायी जाने वाली पराली का धुआं जिम्मेदार है। ‘नेचर सस्टैनेबिलिटी’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, जैव ईंधन के जलने से होने वाला प्रदूषण हमेशा पश्चिम एशिया के बड़े शहरों जैसे नई दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण नहीं होता है। नई दिल्ली में गर्मी के दिनों में 80 प्रतिशत वायु प्रदूषण जैव ईधन जलने से होता है जबकि सर्दियों में आसपास के क्षेत्रों में पराली का जलना प्रदूषण के लिए ज्यादा जिम्मेदार है। स्वीडन की स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के ऑगस्ट एंडरसन ने बताया कि जैव ईंधन जलने से पैदा होने वाले सूक्ष्म कण मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब हैं और अन्य शहरों के मुकाबले नई दिल्ली में इनकी मात्र बहुत ज्यादा है। सर्दियों के दौरान नयी दिल्ली में प्रदूषक कणों का स्तर डब्ल्यूएचओ के मानदंड के मुकाबले 10 गुना ज्यादा बढ़ जाता है।