पाक ने अभिनंदन को बताया युद्ध कैदी  

इस्लामाबाद, 1 मार्च (भाषा) : पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के भारत लौटने की घोषणा की लेकिन उन्हें ‘युद्ध कैदी’ बताया। वाघा-अटारी सीमा से पायलट अभिनंदन के भारत की सीमा में प्रवेश करने के बाद विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कैद में रहने के दौरान उनके साथ गरिमापूर्ण तरीके से और अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक बर्ताव किया गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान आज भारत लौट गए हैं।’’