भारतीय पायलट अभिनंदन को किसी दबाव या मजबूरी में नहीं किया रिहा - पाक विदेश मंत्री

इस्लामाबाद, 02 मार्च - वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उसको रिहा करने के लिए उनका देश किसी 'दबाव' में या 'मजबूर' नहीं था। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के वतन वापस लौटने से एक दिन बाद पाकिस्तान का यह बयान आया है। वहीं भारत ने कहा है कि पाकिस्तानी फैसला जिनेवा संधि के अनुरूप है। पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश भारत के साथ संबंधों में आए तनाव को दूर करने के लिए अमेरिका, यूएई और सऊदी अरब के काफ़ी दबाव नीचे था। उस पर भारतीय पायलट को रिहा करने का दबाव भी था। इस संबंधी  एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कुरैशी ने कहा कि हम उनको (भारत को) यह बता देना चाहते हैं कि हम आपके दुख को बढ़ाना नहीं चाहते, हम नहीं चाहते कि आपके नागरिकों की हालत दयनीय हो, हम शान्ति चाहते हैं।