लोकसभा चुनाव में 'आप' और अकाली दल (टकसाली) के बीच गठबंधन तय 

बरनाला, 02 मार्च - (गुरप्रीत सिंह लाडी, धर्मपाल सिंह) - आम आदमी पार्टी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माझा और दोआबा में पकड़ मजबूत करने के लिए अकाली दल (टकसाली) के साथ गठबंधन किया जा रहा है और इस बारे में अकाली दल (टकसाली) के प्रधान रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, डॉ. रत्न सिंह अजनाला और स. रविंद्र सिंह ब्रह्मपुरा के साथ अमृतसर में मीटिंग भी हो चुकी है। इस संबंधी बरनाला में जानकारी देते आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने बताया कि गठबंधन करने संबंधी लगभग फैसला हो चुका है और सीटों की बंटवारे को लेकर दो दिनों में फैसला हो जायेगा। मान ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20 में से 18 सीटों अकेले मालवा क्षेत्र से हासिल हुई थीं, जबकि दोआबा से 2 सीटों और माझा से कोई भी सीट नहीं मिली थी, जिस कारण अब पार्टी ने अकाली दल (टकसाली) के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।