अमरीका ने वेनेजुएला पर नए प्रतिबंध लागू किए 

वॉशिंगटन, 2 मार्च (एजेंसी) : वेनेजुएला की सहायता करने के तरीके को लेकर अमरीका और रूस के बीच तनातनी शुक्रवार को उस समय और बढ़ गई जब रूस ने संकटग्रस्त देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के जरिए राहत मुहैया कराने का संकल्प लिया और वॉशिंगटन ने सीमा के जरिए मदद पहुंचाने की अमरीकी कोशिश को रोकने के कारण वेनेजुएला पर नए प्रतिबंध लगा दिए। अमरीका और यूरोपीय देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पेश किया था कि वेनेजुएला में बिना रुकावट मदद पहुंचाई जाए। इस प्रस्ताव के खिलाफ रूस और चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया था। इसके एक दिन बाद अमरीका ने कहा कि वह पिछले सप्ताहांत अमरीका के नेतृत्व वाले काफिले को रोकने के लिए वेनेजुएला के छह सैन्य अधिकारियों को निशाना बना रहा है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस वेनेजुएला में और गेहूं एवं दवाइयां भेज रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे सभी कदमों में समन्वयता और सहयोग बढ़ा रहे है।’’