डेन कोलोव कुश्ती प्रतियोगिता :पूजा ढांडा ने स्वर्ण व साक्षी मलिक ने जीता रजत पदक

नई दिल्ली, 2 मार्च (वार्ता) : भारत की पूजा ढांडा ने बुल्गारिया में चल रही डेन कोलोव इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने रजत पदक हासिल किया। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा ने राउंड-रॉबिन मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के बाद यह स्वर्ण पदक जीता। पूजा 59 किलोग्राम महिला कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। वहीं भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने मौजूदा विश्व चैंपियन फिनलैंड की पेत्रा ओली को हराकर महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने ओली को सेमीफाइनल में 4-1 से करारी शिकस्त दी। लेकिन स्वर्ण पदक के मुकाबले में साक्षी भाग्यशाली नहीं रहीं और उन्हें 3-8 से मुकाबला गंवाना पड़ा। फाइनल में स्वीडन की हेना योहानसन से साक्षी को हार झेलनी पड़ी और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा।