पक्के होने के ऐलान पर नर्सों व अन्य कर्मचारियों ने की हड़ताल समाप्त

पटियाला, 2 मार्च (परगट सिंह): पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार भलाई व मैडीकल शिक्षा के मंत्री ब्रह्म महेन्द्रा ने आज शाम यहां सरकारी रजिन्दरा अस्पताल में पहुंच कर हड़ताली नर्सों व अन्य कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म करवाई। स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी मैडीकल कालेज में हड़ताली नर्सों व अन्य मुलाजिमों के साथ एक बैठक करके आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई मंत्री मंडल की मीटिंग में 651 स्टाफ नर्सों, 130 चौथा दर्जा और 75 ऐनसिलरी वर्करों को पक्के करने के लिए हुए संजीदा विचार विमर्श से अवगत करवाया। महेन्द्रा ने बताया कि सरकार उन समेत हर कच्चे मुलाज़िम की सेवाओं को रेगुलर करने के लिए संजीदा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने मुख्य मंत्री के नेतृत्व निचली मंत्री मंडल की मीटिंग में फ़ैसला लिया है कि 7 मार्च तक मैडीकल शिक्षा और खोज विभाग की 651 स्टाफ नर्सें, 130 चौथा दर्जा और 75 ऐनसिलरी वर्करों को पक्का किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री के एलान के बाद नर्सों, ऐनसिलरी और चौथा दर्जा मुलाजिमों ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती परनीत कौर और स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रह्म महेन्द्रा का धन्यवाद किया। नर्सों ने ज़िला प्रशासन द्वारा निभाई गई रचनात्मिक भूमिका के लिए भी डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। आज दोपहर समय से रजिन्दरा अस्पताल में बैठी हड़ताली नर्सों व ओर कर्मचारियों ने संगरूर- पटियाला रोड जाम करके पंजाब सरकार ख़िलाफ़ नारेबाजी की। लगभग पांच घंटे लगाए गए जाम कारण राहगीरों को क़ाफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नर्सों का कहना था कि जब तक कोई मंत्री या ओर उच्च अधिकारी पके होने का नोटिस ले कर नहीं आता तब तक जाम नहीं खोला जायेगा। शाम को स्वास्थ्य मंत्री के आने के बाद जाम खोला गया।