टिन-निकिल-पीतल में मंदा : एल्यूमीनियम तेज़

नई दिल्ली, 3 मार्च (एजेंसी): गत सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में अधिकतर अलौह धातुओं की बिक्री ठंडी पड़ जाने से मंदे का रुख बना रहा, जिसके चलते यहां भी टिन इंगट 8 रुपए किलो एवं पीतल-गनमैटल 2/3 रुपए किलो नीचे आ गये। निकिल भी 20 रुपए की तेजी के बाद सप्ताहांत में बिकवाली के प्रैशर में 10 रुपए टूट गयी। वहीं एल्यूमीनियम, नीचे वाले भाव में औद्योगिक मांग से दो/चार रुपए किलो की तेजी आ गयी। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की बिकवाली से टिन इंगट के भाव 21933 से गिरकर 21737 डॉलर प्रति टन रह गये जिसके चलते स्थानीय अलौह धातु बाजार में भी आयातक बढ़े भाव पर बिकवाल आ गये। ़गौरतलब है कि इससे बीते सप्ताह के अंतराल 50 रुपए किलो की यहां टिन इंगट में तेजी आ गयी थी जिससे बढ़े भाव पर यहां मुनाफावसूली बिकवाली आ गयी, जिसके चलते 8 रुपए गिरकर 1822 रुपए भाव रह गये। कंपनियों में तैयार माल की बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ गयी है तथा एलएमई में और बाजार घटाकर अगले सप्ताह का बेचू आने लगे हैं, जिससे इसमें भी दो रुपए किलो और घटाकर सोमवार की लोडिंग का माल दिल्ली-एनसीआर में बिक जाने की चर्चा थी। इसके अलावा निकिल भी सप्ताह के पूर्वार्द्ध में 20 रुपए छलांग लगाकर रसियन प्लेट 1005/1015 रुपए किलो हो गयी थी।