संत बाबा लीडर सिंह द्वारा बंगा-श्री आनंदपुर साहिब मार्ग पर खड्डे भरने का काम शुरू

नूरपुर बेदी, 04 मार्च - (हरदीप सिंह ढींडसा)- जो कार्य अबतक सरकार नहीं कर सकी, उन कार्यों को संतों ने कर दिखाया है। चाहे पंजाब सरकार द्वारा होला मोहल्ला से पहले बंगा-श्री आनंदपुर साहिब के पूरे मार्ग की खस्ताहाल को ठीक करने का वादा किया था, परन्तु सरकार होला मोहल्ला से पहले इस मार्ग की मुरम्मत करने में असफल रही है। जिस को लेकर गुरुद्वारा गुरूसर साहिब छठी पातशाही खेड़ा बेट कपूरथला के संत बाबा लीडर सिंह, डेरा बाबा चरण दास जी उदासी के संत महात्मा मुनि जी और गुरमति विद्यालय भाई गुरदास जी के सेवादार भाई जग्गा सिंह जी द्वारा संगत के सहयोग से इस मार्ग के खड्डे भरने का काम आज शुरू कर दिया है। कपूरथला जिले से आईं संगत द्वारा पचास ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ इस सड़क के खड्डे भरने की सेवा की जा रही है। संत बाबा लीडर सिंह ने बताया कि संगत के सहयोग से इस मार्ग को होला मोहल्ला के लिए काबिल बनाया जा रहा है। वहीं सेवा कर रही संगत के लिए लंगर कपूरथला से विशेष तौर पर पहुंच रहा हैं।