पुलवामा हमले के खिलाफ  : संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर भारतीय मूल के अमरीकियों द्वारा प्रदर्शन

न्यूयार्क, 4 मार्च (भाषा) : कड़ाके की सर्दी के बावजूद अमरीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान से मांग की कि वह अपनी सरजमीं से संचालित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर रविवार को इस शहर के सभी हिस्सों से प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर एकत्र हुये और पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकी संगठन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद और इसके नेता मसूद अजहर के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। ‘द अमेरिकन इंडिया पब्लिक अफेयर्स कमेटी’ के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजकों में से एक जगदीश सेवहानी ने बताया कि पेशेवरों और छात्रों सहित भारतीय मूल के अमरीकियों ने पाकिस्तान के पूरी दुनिया में राज्य प्रायोजित आतंकवाद के लगातार जारी रखने पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की धरती से किये गए सभी प्रमुख आतंकवादी हमलों के खिलाफ नारेबाजी की। इसमें 2008 का मुंबई हमला, उरी हमला और 2001 में भारत की संसद पर किया गया हमला सहित अन्य हमले शामिल हैं।   सेवहानी ने पाकिस्तान को संदेश देते हुये कहा, ‘बहुत हो गया। इस बार हम माफ नहीं करेंगे और हम नहीं भूलेंगे।’ उन्होंने बताया, ‘पाकिस्तान जो भाषा समझता है उसी में मुंहतोड़ जवाब देने का समय है।’