इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रन से हराया

गुवाहाटी, 4 मार्च (भाषा) : इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में सोमवार को यहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 41 रन के बड़े अंतर से मात दी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में पहली बार मैदान पर उतरी भारत को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 119 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट ने 57 गेंद में सर्वाधिक 62 रन बनाए जबकि कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंद में 40 रन की तूफानी पारी खेली जिससे उसने चार विकेट पर 160 रन बनाये। भारतीय टीम के लिए इस प्रारूप में यह लगातार पांचवीं हार है। यह दिखाता है कि कोच डब्ल्यू.वी. रमन की टीम को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले काफी मेहनत करनी होगी। इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर भी एकदिवसीय श्रृंखला को जीतने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला भी उसी दिशा में बढ़ती दिख रहा है क्योंकि अंतिम एकदिवसीय और फिर इस मुकाबले को जीतने के बाद इंग्लैंड का मनोबल बढ़ा हुआ है। दूसरा टी-20 गुरुवार को खेला जाएगा। टी-20 में भारत के लिए सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाली 22 साल की मंधाना ने मैच के बाद कहा कि अंतिम ओवरों में भारत को सटीक गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘हमने आखिरी के ओवरों में 10-15 रन अधिक दे दिये। बल्ले से भी हमें अच्छी शुरूआत नहीं मिली। अरूंधति रेड्डी, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा की बल्लेबाजी से खुश हूं। हमारे लिये यह साकारात्मक चीज है।’