सिख भाईचारे की बेहतरी के लिए काम करेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश

जालन्धर, 4 मार्च (जसपाल सिंह): उत्तर प्रदेश के एम.एल.सी. व पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्य कार्यालय में हुए सिखों के विशाल इकट्ठ को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी सिख भाईचारे की बेहतरी के लिए काम करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार आने पर यू.पी. में पंजाबी अकादमी के बजट को 1 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ कर दिया जाएगा और 1000 नए पंजाबी अध्यापक भर्ती करने के अलावा तराई क्षेत्र (सिख आबादी) में 800 किलोमीटर सड़कों के निर्माण, सिखों को पिछड़ा वर्ग के प्रमाणपत्र जारी करने और लैंड सीलिंग नाम के तहत होती उनकी परेशानी को सख्ती से लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि पंजाबियों के असला लाईसैंस  यू.पी. में ही रीन्यू किए जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सिखों को दूरों से ही पगड़ियों से पहचानता रहा हूं और आज भी रामूवालिया द्वारा
उठाई गईं समस्याओं को एक बार फिर ध्यान से सुना है और वह विश्वास दिलाते हैं कि सत्ता में आने पर सिख भाईचारे की मुश्किलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाएगा।