कैप्टन सरकार ने गरीब वर्ग से किये वायदों को आज तक पूरा नहीं किया - रणीके

जैतों, 05 मार्च - (गुरचरण सिंह गाबड़िया, निजी पत्र प्रेरक) - शिरोमणि अकाली दल एससी विंग के राष्ट्रीय प्रधान और पूर्व कैबनिट मंत्री गुलजार सिंह रणीके ने हलका जैतों के इंचार्ज सूबा सिंह बादल के नेतृत्व में ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरू की ढाब में नेताओं और वर्करों को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की कांग्रेस सरकार से पंजाब-वासियों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं क्योंकि कांग्रेस सरकार ने गरीब वर्ग से किये वायदों को आज तक पूरा नहीं किया। रणीके ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने मौके पर पंजाब के लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है। इसके साथ ही अन्य नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार से हर वर्ग दुखी हो चुका है और किसान, मजदूर, कर्मचारी आदि वर्ग अपनी मांगों के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं परंतु कैप्टन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने से पहले कांग्रेस ने पंजाब-वासियों के साथ घर-घर नौकरी देना, नशों को खत्म करना, गरीब वर्ग को सुविधाएं देने आदि वायदे किये थे, जिनको अब सरकार लागू करने से कतरा रही है।