टमाटर-अदरक में तेज़ी का रुख


नई दिल्ली, 5 मार्च (एनएनएस) आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से टमाटर के भाव 100 रुपए प्रति कैरेट बढ़ गये। सीमित बिकवाली से अरदक में तेजी का रुख रहा।
ग्राहकी निकलने तथा आवक कमजोर होने से टमाटर के भाव 100 रुपए बढ़कर 300/600 रुपए प्रति कैरेट (25 किलो) हो गये। मंडी में टमाटर की आवक 30 गाड़ी के लगभग की रही। सीमित बिकवाली से अदरक के भाव भी तीन रुपए बढ़कर 50/73 रुपए प्रति किलो हो गये। मंडी में अदरक की आवक 29 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि छिटपुट मांग बनी रहने से यूपी के आलू के भाव 40 रुपए सुधरकर 270/340 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। पंजाब के आलू के भाव 200/240 रुपए प्रति 50 किलो पर टिके रहे। जबकि मांग कमजोर होने से प्याज के भाव 240/400 रुपए प्रति 40 किलो पर सुस्त रहे। देसी फलों में उठाव न होने से अनार के भाव 50 रुपए घटकर 200/600 रुपए प्रति 10 किलो रह गये। केला भी मांग कमजोर होने से 100 रुपए घटकर 1100/1200 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। विदेशी फलों में मांग कमजोर होने से पेरू के अंगूर के भाव 200 रुपए घटकर 2100/2500 रुपए प्रति 10 किलो पर आ गये। अन्य फलों में छिटपुट मांग बनी रहने से स्थिरता रही।