‘प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना’ की शुरूआत


अहमदाबाद, 5 मार्च (वार्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की महत्वाकांक्षी पेंशन  योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की आज यहां से राष्ट्रव्यापी शुरूआत की। इस योजना के तहत 15 हज़ार रुपए से कम की मासिक आय  वाले 18 से 40 साल आयु के श्रमिक अपने आयु के अनुपात मे 55 रुपए से 200  रुपए का अंशदान कर 60 साल की उम्र के बाद कम से कम तीन हजार रूपये  प्रतिमाह का पेंशन ले सकेंगे। पहली किश्त नकद जमा करानी होगी जबकि बाकी किश्तें बैंक खाते से अपने आप ले ली जाएंगी। मजदूर स्वयं को इस योजना से  अलग कर अपने पैसे ब्याज सहित वापस ले सकता है। इस योजना में मज़दूर के अंशदान के बराबर सरकार भी अंशदान करेगी। मोदी ने इस  योजना को देश के 42 करोड़ से अधिक असंगठित मजदूरों के पसीने से भारत माता  के चेहरे पर लगा तिलक करार दिया। उन्होंने पूववर्ती सरकारों  पर गरीबो के नाम पर राजनीति करने पर उनके लिए ऐसी योजनाएं नहीं लाने का  आरोप लगाया। इस मौके पर  उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ हैं।