पुलवामा हमले को 'दुर्घटना' बताने वाले बयान पर कायम दिग्विजय, दी मुकदमा दर्ज कराने की चुनौती

नई दिल्ली, 06 मार्च - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को 'दुर्घटना' बताए जाने वाले बयान पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कायम हैं। दिग्विजय ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए यह भी कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराएं। साथ ही दिग्विजय ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक विडियो को रीट्वीट करते हुए यह भी पूछा कि मौर्य के बारे में पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री क्या कहना चाहेंगे। दरअसल इस विडियो में मौर्य पुलवामा हमले को एक बड़ी दुर्घटना बताते हुए दिख रहे हैं। एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए दिग्विजय ने लिखा, 'पुलवामा आतंकी हमले को मैंने दुर्घटना कह दिया तो मोदीजी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गए। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का बयान सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्यजी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?' इसके आगे दिग्विजय ने लिखा कि पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिए, सभी देशवासियों और विशेष तौर पर उसमें शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी। जो उसे दुखद दुर्घटना ना माने तो यह उनका विवेक है।