औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए पंजाब कैबिनेट ने लिया यह अहम फ़ैसला

चंडीगढ़, 6 मार्च - (विक्रमजीत सिंह मान) - राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पंजाब कैबिनेट ने आज औद्योगिक और बिज़नेस डिंपल पेमेंट नीति 2017 के अंतर्गत सूचित किये जीएसटी प्रोत्साहन को सुधारने के लिए मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में यह फ़ैसला लिया गया है। कैबिनेट की तरफ से इस संशोधन को मंजूरी देने के पीछे का मकसद इंटरा स्टेट बिक्री पर नैट जीएसटी इन्नसैंटीज या इन्नसैंटीवायज़ एसजीएसटी के बीच चुनाव करने के लिए औद्योगिक इकाईयों को समर्थ बनाना है।