एनजीटी ने फॉक्सवैगन पर लगाया 500 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली, 7 मार्च (भाषा) : राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पर डीजल कारों में उत्सर्जन का स्तर छिपाने वाले उपकरण का इस्तेमाल कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के मामले में बृहस्पतिवार को 500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। एनजीटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कंपनी को दो महीने के भीतर यह राशि जमा कराने को कहा है। हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने भारत स्टेज-चार के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं किया है।  पीठ ने इस बारे में कहा, ‘स्वस्थ आर्थिक वृद्धि एक मुख्य दिशानिर्देशक तत्व है। हम रिपोर्ट पर कंपनी की आपत्ति को स्वीकार नहीं कर सकते हैं।’ एनजीटी ने कहा कि सीपीसीबी इस राशि का इस्तेमाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहतर करने में कर सकता है।