घग्गर दरिया मामला: ज़मीन मालिकों के मुआवज़े का बकाया अदा कर नीलाम की जा सकतीं हैं सरकारी संपत्तियां

संगरूर, 8 मार्च - (धीरज पशोरिया) - 12 साल पहले जिला संगरूर की मुनक सब डिविज़न से गुज़रते घग्गर दरिया को चौड़ा करने के लिए दस के करीब गांवों के 500 ज़मीन मालिकों को दिए जाने वाले मुआवज़े का बकाया 200 करोड़ रुपए अदा करने के लिए जिला संगरूर स्थित कई सरकारी संपत्तियां नीलाम की जा सकतीं हैं। इन संपत्तियों में से डिप्टी कमिश्नर संगरूर की सरकारी रिहायश भी शामिल है जिसकी नीलामी की जा सकती है। पीड़ित किसानों की पैरवी कर रहे वकील ललित गर्ग ने बताया कि अदालत ने जिला कलेक्टर को 26 मार्च तक का नोटिस जारी किया है यदि अदायगी नहीं होती तो 18 अप्रैल से नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।