जस्टिस गुरनाम सिंह रिपोर्ट पर विधान सभा ने की कार्रवाई : हाईकोर्ट

चंडीगढ़, 8 मार्च (सुरजीत सिंह सत्ती) : नकोदर में जून 1986 में घठी बीड़ें जलाने की घटनाओं का मामला भी हाईकोर्ट पहुंच गया है। पावन ग्रंथ की बीड़ें जलाने की घटनाओं का विरोध करते सिख संगतों पर उस समय चली गोली दौरान शहीद हुए चार युवकों में से एक के पिता गुरदेव सिंह ने एडवोकेट हरी चंद द्वारा याचिका दाखिल करके हाईकोर्ट से मांग की है कि उस समय गोलीकांड की जांच एस.आई.टी. से करवाई जाए, तथा तत्कालीन डी.सी. दरबारा सिंह गुरु, एस.एस.पी. इज़हार आलम और एस.पी. अश्वनी कुमार के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करके कार्रवाई की जाए। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अभी सरकार को नोटिस जारी नहीं किया है परन्तु याचिकाकर्त्ता को नकोदर घटना के लिए बिठाए गए जस्टिस गुरनाम सिंह कमिशन की रिपोर्ट का दूसरा हिस्सा पेश करने के लिए कहा है तथा साथ ही पूछा है की कि विधानसभा ने इस आयोग की रिपोर्ट की सिफारिश पर कोई कार्रवाई की या नहीं।