प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण 

नई दिल्ली, 8 मार्च (भाषा) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सभी को विकास के पथ पर साथ लेकर चलने के विचार को प्रदर्शित करते भाषणों पर आधारित पुस्तक का शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेतली ने लोकार्पण किया। इस पुस्तक का शीर्षक ‘सबका साथ, सबका विकास’ है और पांच खंडों वाली इस पुस्तक का प्रकाशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग ने किया है। यह पुस्तक हिन्दी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों में हैं। पुस्तक का लोकार्पण करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि किसी भी राजनीतिक नेता के लिए यह जरूरी है कि उसमें नये विषय सीखने की क्षमता होनी चाहिए । किसी भी नेता के भाषणों से विभिन्न विषयों पर उसकी पकड़ सामने आती है। मसलन राजनीतिक इतिहास, अर्थशास्त्र, विदेश नीति पर विचार, किसी देश के दूसरे देश के साथ संबंधों के बारे में राय, सामरिक विषयों पर विचार सामने आते हैं।