ईडी ने वाड्रा से सात घंटे पूछताछ की 

नई दिल्ली, 8 मार्च (भाषा) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में शुक्रवार को करीब सात घंटे पूछताछ की। यह मामला विदेशों में अवैध संपत्ति की खरीद से जुड़ा हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वाड्रा से दिन भर पूछताछ चली। वह मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित एजेंसी के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के सामने उपस्थित हुए। वाड्रा से इस मामले में पहले भी कई बार पूछताछ की गई है।