राज्यपाल द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान डालने का आह्वान

लौंगोवाल, 9 मार्च (हरजीत शर्मा): स्लाईट डीमंड यूनिवर्सिटी लौंगोवाल का 21वां डिग्री बांट समारोह डायरैक्टर स्लाईट प्रो. शैलेंदर जैन की अगुवाई तहत करवाया गया। जिसमें पंजाब के राजपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने मुख्य अतिथि द्वारा शमूलियत की। समारोह का आरम्भ मुख्य मेहमान राजपाल श्री वी.पी. सिंह बदनौर, डायरैक्टर प्रो. शैलेंदर जैन, चेयरमैन जगदीश राज सिंघल, डीन प्रो. आजाद शत्रु अरोड़ा और प्रो. जै.एस. ढिल्लों ने दीप जगाकर किया। इस दौरान मानयोग राजपाल ने पी.एच.डी.के 30, पोस्ट गे्रजुएट के 141, बी.ई. के 535 और 379 अलग-अलग विभागों के डिप्लोमा पास विद्यार्थियों को डिग्री बांटी। इसके अलावा उनके अकादमिक स्तर पर पहली पुजीशन हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मैडल देकर भी सम्मानित किया। बदनौर ने विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाए भेंट करते कहा कि जिन्दगी की चुनौतियों को प्रवान करते हुए देश को विकास की लकीर पर चलाने के लिए प्रयासशील रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि नौजवान वर्ग देश की रीढ़ की हड्डी है और विज्ञान और टैकनालोजी से जुड़ कर भविष्य में बड़े सपने को साकार करना है। संस्था के चेयरमैन प्रो. जगदीश राये सिंघल ने मुख्य अतिथि का धन्यावाद किया और विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाए भेंट की। इस मौके प्रबंधकों की तरफ से मुख्य अतिथि बदनौर के साथ अन्य सख्सीयतों को सम्मानित भी किया गया।